Kartik Tyagi : One of the best Young talent to play for RR in IPL 2020|वनइंडिया हिंदी

2020-09-12 44

Kartik Tyagi developed the strength for pace by carrying sacks of produce from his father’s farm. They did not have the finances for cricket training but then, the talented teenager whooshed past the obstacles at 140 clicks an hour on the field. He bit the first-class dust and joined the India U-19 team for the World Cup in South Africa earlier this year. The 19-year-old returned with 11 wickets including a game-changing 4/24 against Australia in the quarterfinal.

इस साल अंडर-19 विश्वकप खेला गया था. जहां, टीम इण्डिया ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था. भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और भारतीय खिलाड़ियों का भी. इस टूर्नामेंट के दौरान ही एक ऐसा गेंदबाज भी था, जो अपने सटीक योर्कर के कारण मशहूर हो गया. नाम कार्तिक त्यागी. इस गेंदबाज को युवा बुमराह भी कहा जाने लगा. राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक त्यागी को अपनी टीम में शामिल किया और अब ये 17 साल का गेंदबाज आईपीएल खेलता हुआ नजर आएगा. काफी युवा हैं और जोश भी है. पेस के साथ-साथ कार्तिक त्यागी की योर्कर सटीक होती है. ऐसे में कार्तिक का जलवा आईपीएल में देखने को मिल सकता है.

#KartikTyagi #RajasthanRoyals #IPL2020